17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबे तीन बच्चों के शव बरामद, गांव में मचा कोहराम

प्रखंड के कुर्लीकोट थाना के सामने स्थित ईट भट्टा के समीप तालाब में तीन बच्चे रविवार को डूब गये. इस दर्दनाक हादसे में तीनो बच्चों की मौत हो गई. सोमवार को तीनों शवों को एसएसबी के गोताखोरों ने तालाब से ढूंढ निकाला.

ठाकुरगंज.प्रखंड के कुर्लीकोट थाना के सामने स्थित ईट भट्टा के समीप तालाब में तीन बच्चे रविवार को डूब गये. इस दर्दनाक हादसे में तीनो बच्चों की मौत हो गई. सोमवार को तीनों शवों को एसएसबी के गोताखोरों ने तालाब से ढूंढ निकाला. शव बरामद होते तालाब के किनारे चीख-पुकार मच गयी. मृतक के परिजनों ने दहाड़मार कर रोने लगे. बताते चले कुरलीकोट थाने के सामने अवस्थित एक ईंट भट्टा के तालाब में नहाने गए तीन मासूम डूब गए थे. जानकरी के मुताबिक तीनों गांव के तालाब में नहाने गए थे. गहरे पानी में जाने के कारण तीनों ने अपनी जान गंवा दी.घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी घटना स्थल पर गोताखोरों के साथ पहुंची. काफी मशक्कत के बाद एसएसबी के जवानों ने 18 घंटे के बाद सोमवार को मासूमों के शवों को बाहर निकाला. मृतकों में दो बच्ची और एक बच्चा शामिल है. मृतकों की पहचान फिरदौस आलम, सकीना और आयशा के रूप में हुई है. सभी की उम्र 10 वर्ष से कम है. वहीं घटना के बाद लोगों में शोक व्यापत है. स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने घटना को दुखद बताते हुए प्रशासन से मुआवज़े की मांग की. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें