आम के पेड़ से लटका मिला नाबालिग का शव

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगामा पंचायत के वार्ड संख्या 03 में आम के पेड़ में फंदे से लटका हुआ 13 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:08 PM
an image

बहादुरगंज. सोमवार की देर रात बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगामा पंचायत के वार्ड संख्या 03 में आम के पेड़ में फंदे से लटका हुआ 13 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान लाडली पिता जुबेर आलम के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची बहादुरगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी ही थी कि मृतिका के परिजनों की तरफ से शव का पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया गया. परिजनों का कहना था कि मृतिका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. इस बीच परिजन मृतिका के शव को लेकर अपने घर चले गये. घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष बहादुरगंज पंकज कुमार पंथ ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version