लापता ट्रैक्टर चालक का शव खेत से बरामद, घर में मचा कोहराम
दो सप्ताह पूर्व में समेशर पंचायत के मिरधनडांगी गांव से ट्रैक्टर के साथ लापता हुए 44 वर्षीय चालक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया.
बहादुरगंज. तकरीबन दो सप्ताह पूर्व में समेशर पंचायत के मिरधनडांगी गांव से ट्रैक्टर के साथ लापता हुए 44 वर्षीय चालक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. लापता चालक चरघरिया निवासी टिंकू उर्फ चमारू का शव बीते शुक्रवार की देर शाम बीबीगंज थाने के पीपला गांव के पास खेत में पड़ा हुआ मिला था. शव को पुलिस अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया. इससे पहले ट्रैक्टर के मालिक चरघरिया निवासी अजेन्द्र कुमार ने घटना के 25 जनवरी को ही पंचायत के मिरधनडांगी गांव से मिट्टी कटाई के दौरान ट्रैक्टर सहित ड्राइवर टिंकू उर्फ चमारू के गायब होने की सूचना बहादुरगंज पुलिस में दे दी थी. पुलिस ने थाना कांड संख्या 42 / 2025 अंकित कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी थी. किशनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक का शव मिलने के दूसरे दिन ही पुलिस ने ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है. पुलिस मामले में तकनीकी अनुसंधान के तहत आगे की कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही मामले का उदभेदन हो जायेगा और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बतातें चलें कि बीते 25 जनवरी को ट्रैक्टर चालक टिंकू को वाहन सहित उस वक्त मिरधनडांगी गांव से गायब कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है