23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 327 ई के किनारे वृक्ष से लटके मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

एनएच 327 ई बहादुरगंज - अररिया मार्ग पर शनिवार की सुबह आजाद चौक - रहमानगंज के बीच गुवाबाड़ी समीप सड़क किनारे वृक्ष में फंदे से लटका 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है.

बहादुगंज.एनएच 327 ई बहादुरगंज – अररिया मार्ग पर शनिवार की सुबह आजाद चौक – रहमानगंज के बीच गुवाबाड़ी समीप सड़क किनारे वृक्ष में फंदे से लटका 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना स्थल पर मृतक के चेहरे पर चश्मा लगा हुआ था. जहां उसके दोनों हाथों की मुट्ठी भी बंद पायी गयी. कयास लगाया जा रहा है कि कहीं दूरदराज में युवक की साजिश पूर्वक हत्या कर दी गयी और फिर देर रात लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से हाइवे किनारे वृक्ष से टांग दिया गया है. सूचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने मृतक के शव को वृक्ष से उतारा एवं अपने कब्जे में ले लिया. बहादुरगंज पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है. इस बात की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर भीड़ लग गयी थी. जहां हर कोई घटना के बाबत मृतक की शिनाख्त करने में लगा था. . उधर, बहादुरगंज पुलिस मामले की गहन छानबीन एवम आगे की कार्रवाई में जुटी है. घटना की चर्चा क्षेत्र में लोगों की जुबान पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें