अंगरक्षक का शव छपरा स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर मिलने से पुलिसकर्मियों में शोक

अंगरक्षक का शव छपरा स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर मिलने से पुलिसकर्मियों में शोक

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 11:24 PM
an image

बहादुरगंज. बहादुरगंज अंचल पुलिस सर्किल कार्यालय में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर के अंगरक्षक प्रदीप कुमार का शव छपरा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर मिलने की खबर से पुलिस विभाग मे शोक की लहर दौड़ गयी है. बताया जाता है कि अंगरक्षक प्रदीप कुमार बीते 22 दिसम्बर को ही आठ दिनों कि छुट्टी लेकर अपने घर छपरा गया . इस बीच मंगलवार की सुबह उनका शव लावारिस अवस्था मे रेलवे ट्रैक पर पाया गया. बतातें चलें कि प्रदीप कुमार का पदस्थापन करीब दो वर्ष पूर्व में ही बहादुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक के अंगरक्षक के तौर पर हुई थी. इस बीच अपने पदस्थापन के बाद से ही प्रदीप कुमार अपने अच्छे व्यवहार एवं मधुर भाषा के कारण यहां सबके प्रिय थे. इस बीच अचानक उनके शव मिलने की सूचना पर बहादुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय के कर्मी शोक में डूब गये. इधर , सर्किल एवम थाना परिसर मे कार्यरत पुलिस कर्मियों ने उनके निधन पर गहरी शोक- संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version