12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपत्तिजनक बयान के बाद भाजपा से गठबंधन तोड़ें नीतिश : डा जावेद

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद देश की राजनीति गर्म

किशनगंज. गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद देश की राजनीति गर्म हो गयी है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा उनके बयान की तीखी आलोचना जारी है. इसी क्रम में किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद ने रविवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर तीखा हमला किया. सांसद डॉ. आजाद ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश भर में घूम- घूम कर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन्होंने हमारे लिए संविधान बनाया, उनके प्रति गृहमंत्री अमित शाह का जो रवैया था उससे पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने आगे कहा कि संविधान हमें बराबरी का अधिकार देता है लेकिन संविधान निर्माता के प्रति ऐसा रवैया हो यह किसी को भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को बाबा साहब के प्रति कितनी नफरत थी आखिर वो भी जुबान पर आ ही गई. सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि सबसे बेहतर यही होगा कि प्रधानमंत्री अपनी गृह मंत्री को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करें ताकि लोगों के दिलों पर जो आघात हुआ है उसकी भरपाई हो सके.सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को भाजपा से गठबंधन तोड़ लेना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया गया है और बिहार सबसे पिछड़े राज्यों की श्रेणी में है. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि ऐसे लोगो के साथ कब तक रहेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विकास की बात करते है लेकिन विकास है कहां, राज्य के 30 प्रतिशत लोग बाहर रह रहे है. वहीं उन्होंने कहा कि सीमांचल आज विकास की रौशनी से कोसों दूर है इसीलिए विकास की बात महज ढकोसला मात्र है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साहा, सरफराज खान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल, संतोष चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें