19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी पीटी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न, 1929 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जिला मुख्यालय स्थित 12 परीक्षा केंद्रों पर कुल 3015 परीक्षार्थी शामिल हुए और 1929 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.

किशनगंज.जिला मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित 70 वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हो गई. शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित 12 परीक्षा केंद्रों पर कुल 3015 परीक्षार्थी शामिल हुए और 1929 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. परीक्षा एक पाली में निर्धारित समय 12 बजे शुरू हुई जो दो घंटे तक चली. परीक्षार्थी साढ़े 10 बजे ही केंद्रों में पहुंचने लगे थे. मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था. डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार गर्ल्स हाई स्कूल, संजीवियर्स स्कूल सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. इसके अलावा डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार ,ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का मुआयना कर रहे थे. वही केंद्रों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट की गई थी. केंद्रों से 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू की गई थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी कतारबद्ध होकर केंद्र से बाहर निकल रहे थे. वहीं परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थियों के अभिभावक रूईधासा मैदान के पास वाहन पार्किंग कर अपने लोगों का इंतजार कर रहे थे. परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलने वाले कुछ परीक्षार्थी उत्साहित थे तो कुछ परीक्षार्थियों में थोड़ी मायूसी थी. जिला में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, मोतिहारी, बेतिया, रोहतास, आरा आदि जिले का केंद्र किशनगंज में बनाया गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए परीक्षार्थी बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन में पहुंचने लगे थे. दो बजे के बाद बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें