23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bridge Collapsed: बिहार में बूंद नदी पर बना पुल का एक पाया धंसा, ठाकुरगंज प्रखंड से आवाजाही बंद

Bridge Collapsed: लगातार हो रही बारिश से ठाकुरगंज प्रखंड की पथरिया पंचायत के खोसीडांगी गांव के समीप बहने वाली बूंद नदी इस समय उफान पर है. मूसलधार बारिश के कारण ठाकुरगंज प्रखंड की बूंद नदी में तेज बहाव के कारण उसपर बने पुल का एक पाया लगभग दो फुट धंस गया.

Bridge Collapsed: ठाकुरगंज. मूसलधार बारिश के कारण ठाकुरगंज प्रखंड की बूंद नदी में तेज बहाव के कारण उसपर बने पुल का एक पाया लगभग दो फुट धंस गया. लगातार हो रही बारिश से ठाकुरगंज प्रखंड की पथरिया पंचायत के खोसीडांगी गांव के समीप बहने वाली बूंद नदी इस समय उफान पर है. पानी का अत्यधिक दबाव यह पुल झेल नहीं सका और पुल के पश्चिमी हिस्से का एक स्पेन करीब दो फीट तक धंस गया. इसके साथ -साथ पुल के पूर्वी भाग का रिटर्न वॉल भी टूटकर नदी में धराशायी हो गया.

एप्रोच का भी कटाव बदस्तूर जारी

एप्रोच का भी कटाव बदस्तूर जारी है. लोग पुल टूटने के भय से वाहनों पर सवार होकर आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं. किसी तरह दो पहिया वाहन अथवा पैदल सफर कर रहे हैं. पुल के धंसने से प्रखंड के तीन पंचायत पथरिया, कुकुरबाघी व बेसरबाटी की हजारों की आबादी प्रभावित हुई है. नदी पर 30 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा इस पुल का निर्माण 2009-10 में कराया गया था. पुल धंसने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता आलोक भूषण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

सौ से अधिक ओवरलोड वाहनों के गुजरने से पुल हुआ कमजोर

स्थानीय ग्रामीण विजाधर महतो, कपिल महतो, रामप्रसाद महतो, सुरेश सिंह, जन्मजय महतो, रंजीत सिंह आदि ने बताया कि उक्त मार्ग होकर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327ई फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के लिए प्रतिदिन 100 से ऊपर बालू लदे ओवरलोड वाहन गुजरते हैं जिससे पुल कमजोर हो गया और धंस गया. वहीं पुल के समीप खनन माफिया अवैध रूप से बालू का खनन करते हैं. जबकि इस मार्ग से बालू लदे ओवरलोड वाहनों की आवाजाही को बंद करने को लेकर जिला प्रशासन को लिखित रूप से कई बार अवगत कराया गया लेकिन किन्हीं ने भी सुधि नहीं ली.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

35 लाख की लागत से बना था पुल

ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता आलोक भूषण ने बताया कि इस पुल का निर्माण विशेष कार्य प्रमंडल किशनगंज (अब ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल – 2 किशनगंज) द्वारा वित्तीय वर्ष 2009 – 10 के करीब 35 लाख की लागत से कराया गया था. गत दो वर्षो से इस मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में धड़ल्ले से बालू लदे वाहनों की आवाजाही हुई. इस कारण सड़क के जर्जर होने के साथ – साथ पुल को नुकसान पहुंचा है. हालांकि उक्त स्थान पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है. बहुत जल्द उक्त स्थान पर हाई लेवल पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें