बहादुरगंज के टंगटंगी के समीप धंसा पुल का पाया, भारी वाहनों का आवागमन बंद
बहादुरगंज प्रखंड निशंद्रा पंचायत के टंगटंगी हाट के समीप स्थित पुल का पाया धंसने का मामला प्रकाश में आया है.
किशनगंज. जिले के.बहादुरगंज प्रखंड निशंद्रा पंचायत के टंगटंगी हाट के समीप स्थित पुल का पाया धंसने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार पुल दो साल पूर्व ही आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ था जिसपर लोग जान जोखिम में डाल कर आवाजाही कर रहे थे. लेकिन इस बार पानी के दबाव को पुल सहन नहीं कर पाया और इसका पाया धंस गया है जिससे पुल का अस्तित्व खतरे में आ गया है. सूचना पर विधायक अंजार नईमी ने स्थल पर जाकर पुल का निरीक्षण कर जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नासीर आलम ने कहा कि पुल का पाया धंसने से क्षेत्र की बड़ी आबादी प्रभावित हुई है. पंचायत के मूसलडांगा, काशीबारी, इस्लामपुर सहित कई गांवों को मुख्यमार्ग से यह पुल जोड़ता है. क्षतिग्रस्त पुल के कारण लोगों को तकरीबन 6 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना होगा. कभी भी पुल भर भरभराकर गिर सकता है. बाबजूद प्रशासन द्वारा पुल पर बैरिकेडिंग नहीं की गयी है. नतीजा जान जोखिम में डाल कर लोग आवाजाही कर रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है