बीएसएफ ने मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह, डीआईजी ने दिलाई शपथ
बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज में विजिलेंस अवेयरनेस वीक के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
किशनगंज.बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज में विजिलेंस अवेयरनेस वीक के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीएसएफ के डीआईजी इश औल सहित कई अधिकारी और 45 अन्य कार्मिक, कुल 66 जवान उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत में डीआईजी श्री औल ने उपस्थित पदाधिकारी व जवानों आदि को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि विजिलेंस अवेयरनेस वीक मनाने का मुख्य मकसद भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता लाना है. उन्होंने कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता हमारे कार्यों के मूल आधार हैं और सभी को इस दिशा में सक्रिय रहना चाहिए. इसके बाद सभी उपस्थित अधिकारियों व जवानों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए एक शपथ ली. इस शपथ में उन्होंने यह संकल्प लिया की वे सभी प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े रहेंगे और अपने कार्यों में पारदर्शिता को बढ़ावा देंगे. विजिलेंस अवेयरनेस वीक का उद्देश्य न केवल कार्मिकों में जागरूकता फैलाना है, बल्कि यह सरकारी सेवाओं में ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देना भी है. यह सप्ताह हमें यह याद दिलाता है की प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है की वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाए और एक नैतिक समाज की स्थापना में योगदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है