Loading election data...

India Bangladesh relations: बंगलादेश में बदलते राजनीतिक घटना को देखते हुए भारत बंगालदेश सीमा पर बीएसएफ ने बढ़ायी चौकसी

India Bangladesh relations: बांग्लादेश में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम और उथल पुथल के बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 12:00 AM

India Bangladesh relations: बांग्लादेश में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम और उथल पुथल के बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है. बीएसएफ किशनगंज मुख्यालय के अधीन पड़ने वाली भारत-बांग्लादेश की सीमा में बीएसएफ के जवान सीमा पर मुस्तैदी से डटे हुए है. भारत-बांग्लादेश सीमा जिला मुख्यालय से बिल्कुल करीब है. जिले की सीमा से बंगाल की सीमा लगती है. उसके ठीक बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा लगती है. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह इलाका काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. बांग्लादेश में ताजा हालातों को देखते हुए बीएसएफ सीमा पर अतिरिक्त चौकसी और सतर्कता बरत रही है.

India Bangladesh relations: भारतीय सीमा पर नजर रख रहे हैं अधिकारी

बीएसएफ के वरीय अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंच कर हर गतिविधि पर नजर रख रहे है. साथ ही सीमा पर लगातार निगरानी बरती जा रही है. मालूम हो कि बीएसएफ भारत-बांग्लादेश सीमा पर अन्य दिनों में भी निगरानी रखते हुए तस्करी सहित अन्य गतिविधियों को रोकने में भूमिका निभाती आ रही है. हालांकि बांग्लादेश में राजनीतिक उथल पुथल के बाद पहले से ज्यादा चौकसी बढ़ा दी गई है. बीएसएफ के अधिकारी सीमा के हालात का जायजा ले रहे है. बताया जाता है कि बीएसएफ के अधिकारियों से लेकर जवानों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version