16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्ध के संदेश हमारे जीवन के हैं पथ प्रदर्शक – इंद्रदेव

बुद्ध के संदेश हमारे जीवन के हैं पथ प्रदर्शक - इंद्रदेव

बुद्ध जयंती पर जीबीएम स्कूल में सांस्कृतिक आयोजित, बच्चों ने बिखेरे जलवे बुद्ध के बताये मार्ग पर चलने से जीवन हमारा होगा सफल – अनिल

प्रतिनिधि, किशनगंज

शहर के डेमार्केट स्थित जीबीएम स्कूल में धूमधाम से बुद्ध जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सह रेडक्रॉस के सचिव मिक्की साहा तथा योग गुरु रविदास संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. नप अध्यक्ष के अध्यक्ष इंद्र देव पासवान ने अपने भाषण से बच्चों का मार्गदर्शन किया और बताया कि बुद्ध का चक्र जीवन के चक्र को बतलाता है और जीवन में होने वाले परिवर्तन को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक बच्चे को अहिंसा के पथ पर चल कर ही सफलता मिल सकती है. कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ के मानद सचिव शंकर नारायण दत्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे और उन्होंने विद्यालय में संपन्न शतरंज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. शतरंज प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन कल बुद्ध जयंती के एक दिन पूर्व विद्यालय में किया गया था. इसमें कुल 400 बच्चों ने अलग-अलग समूहों में भाग लिया था. आज बुद्ध जयंती के अवसर पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें समूह अ (वर्ग नर्सरी से वर्ग 1) में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः हनी रॉय, ईशु राज तथा आरोही सिंह रही. समूह ब (वर्ग दो से पांच) में प्रथम स्थान पर संध्या कुमारी, द्वितीय स्थान पर जानवी कुमारी तथा तृतीय स्थान पर अंजली कुमारी रही जबकि समूह स (वर्ग छह से वर्ग आठ) में प्रथम स्थान लवली झा, द्वितीय स्थान खुशी कुमारी तथा तृतीय स्थान अर्णव कुमार का रहा. बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. वर्ग पांच के बच्चों ने अपने नृत्य से गौतम बुद्ध के जीवन को दर्शाया. मुख्य अतिथि द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. उपस्थित गणमान्य तथा अभिभावकों द्वारा सभी कार्यक्रमों की सराहना की गयी. संपूर्ण कार्यक्रम के उपरांत बच्चों में प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अतुल रौशन तथा उपस्थित शिक्षक शिक्षिका अमित दत्ता, आभा झा, विकास नाथ झा, खुर्शीद आलम, मोनिका रोहिल्ला, एंजेलिना लेप्चा, प्रतिभा सिंह, रिया कुमारी, सीमा परवीन, ईशा गुरुदत्त, शाइनी परवीन, किरण कुमारी, समन परवीन तथा श्वेता कुमारी के देख रेख में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें