Bihar: किशनगंज में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे करीब 40 लोग, सामान जलकर हुए खाक

बिहार के किशनगंज में एक चलती बस में आग लग गयी. करीब 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 5, 2024 9:08 PM

Bihar: किशनगंज में एक चलती बस में आग लग गयी. ओवरब्रिज पर बस अचानक धू-धू कर जलने लगी. घटना के दौरान बस में यात्री भी सवार थे. हालांकि राहत की खबर यह है कि बस से सभी यात्री व चालक भी सुरक्षित बाहर निकल चुके थे. वहीं बस में लगी आग की लपटें देखते ही देखते तेज हो गयी. घटनास्थल के पास भीड़ जमा हो गयी और आवागमन भी ठप हो गया.

बस में आग लगते ही मची अफरा-तफरी

बस में आग लगते ही इसकी लपटें तेजी से बढ़ने लगी. चारो तरफ अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. खगड़ा ओवरब्रिज पर सोमवार को यह घटना घटी है. बस में आग लगने की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस व अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा और बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में कांवड़ियों से लूटपाट, जीरोमाइल चौक पर बदमाशों ने मारपीट कर छीने पैसे

किशनगंज से पूर्णिया जा रही बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

मिली जानकारी के अनुसार, किशनगंज में एनएच 31 पर किशनगंज से पूर्णिया जा रही समीर ट्रेवल्स की यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गयी. गनीमत यह रही कि आग पूरी तरह लगने से पहले सभी यात्री सुरक्षित उतर गए. हालांकि यात्रियों का समान उतारा नहीं जा सका और आग में सब सामान जलाकर राख हो गया. बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

यात्रियों से भरी हुई थी बस, नहीं बच सका सामान

प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय बस में लगभग चालीस लोग सवार थे. जिसमें बुजुर्ग और बच्चे भी थे. लेकिन सभी सुरक्षित उतर गए और बड़ा हादसा टल गया. मौके पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पहुंचे और उन्हें भीड़ को नियंत्रित करने में पसीने छूट गए. वहीं ऐतियातन एम्बुलंस को भी बुला लिया गया.

Next Article

Exit mobile version