कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रही बस पलटी, दो महिला यात्री की मौत
श्चिम बंगाल के मनोरा के समीप एनएच 27 पर शनिवार को एक यात्री बस पलट गई, जिसमें दो यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये.
किशनगंज.जिला मुख्यालय से सटे पश्चिम बंगाल के मनोरा के समीप एनएच 27 पर शनिवार को एक यात्री बस पलट गई, जिसमें दो यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. जिसे एमजीएम मेडिकल कालेज में भरती में कराया गया. मृतक की पहचान इंद्राणी राय( 74) कोलकाता के नाथतल्ला व रीना साह( 72) कोलकाता के दमदम निवासी के रुप में हुई है. बस पर चार बंग्लादेशी नागरिक भी घायल हो गये. बंगाल परिवहन विभाग की बस कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रही थी. वही बस में सवार यात्री गौतम रॉय ने बताया कि बस ड्राइवर की गलती से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है.घटना की सूचना पाकर नजदीकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए किशनगंज के एमजीएम कॉलेज भेजा गया. वही कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद किशनगंज सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश के चार यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. प्राथमिकी उपचार के उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. दालखोला पुलिस डिवीजन के एसडीपी रथींद्र नाथ विश्वास ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, ऐसा लग रहा था कि बस चालक अत्यधिक गति के कारण वाहन से नियंत्रण खो बैठा. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के बाद बस चालक और सहायक चालक मौके से फरार हो गए और दोनों की तलाश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जांचकर्ता घटना के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. मृतक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है