प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ नप का अभियान, दुकानदारों से वसूला जुर्माना

नगर पंचायत बहादुरगंज की टीम ने दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान नगर प्रशासन की छापेमारी टीम में पुलिस पदाधिकारी भी साथ थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 8:03 PM

बहादुगंज. प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग के उपयोग पर प्रतिबंध को लेकर एक बार फिर से नगर प्रशासन एक्शन मोड में है. जहां प्रशासनिक सख्ती के बीच बुधवार को नगर पंचायत बहादुरगंज की टीम ने दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान नगर प्रशासन की छापेमारी टीम में पुलिस पदाधिकारी भी साथ थे. छापेमारी के क्रम में अभियान दल ने लगभग दर्जन भर दुकानों से कुल 20 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग बरामद किया एवं कई दुकानदारों से कुल तीन हजार जुर्माना भी वसूल किया. मौके पर छापेमारी दल ने आर्थिक दंड लगाने के साथ ही संबंधित वैसे दुकानदारों को निकट भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग किसी भी सूरत में नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी एवं हर हाल में संबंधित अधिनियम के शत प्रतिशत अनुपालन करने निर्देश दिया. इस दौरान नप की अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शिखा पात्रा, पुलिस सब इंस्पेक्टर मो जिकीरुल्ला, नप कर्मी अकील आजम सहित पुलिस के जवान साथ थे. इस बीच धावादल द्वारा अचानक ही बाजार में छापेमारी से दुकानदारों में एकबारगी फिर हड़कंप मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version