मारवाड़ी कालेज रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान में झेलना पड़ा दुकानदारों का विरोध

हर में नगर परिषद टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 8:38 PM

प्रशासन ने संयम से लिया काम, भारी संख्या में सुरक्षा बल थे मौजूद किशनगंज. शहर में नगर परिषद टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान भारी सुरक्षा बल मौजूद रहने के कारण यह अभियान बाधित नहीं हुआ.मिली जानकारी के अनुसार शहर के मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित सफा नगर मार्केट में अभियान चला कर अतिक्रमण को हटाया गया. सड़क पर बड़े पैमाने पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे देखते हुए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाया गया और अधिकारियों ने सख्त हिदायत दी की पुन: अतिक्रमण नहीं करना है. गौरतलब हो कि समय समय पर नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है लेकिन देखा जाता है की कुछ दिनों के बाद ही पुनः स्थिति जस की तस बन जाती है. अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों के साथ कुछ विरोध का भी सामना करना पड़ा. सरकारी जमीन को अवैध कब्जा धारियों से मुक्त करवाया गया. मौके पर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीओपी गौतम कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सतेंद्र कुमार सहाय, किशनगंज सीओ, नगर प्रबंधक मनोज, संजीव कुमार, कमलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version