ठाकुरगंज. गांव देहात की छोटी से छोटी समस्या हो या किसी शहर की बड़ी घटना, सेकेंडों में लोगों तक पहुंच रही हैं. सूचना का इतना तेज प्रसार कई बार लोगों को न्याय दिलाने में कारगर भी साबित हो रहा है. युवा पीढ़ी से लेकर बच्चे, बूढ़े और महिलाएं इससे कनेक्टेड हैं. इस ताकत को राजनीतिक दल बखूबी जान और समझ रहे हैं. तभी तो बैनर पोस्टर और रैलियों पर जितना खर्च होता है, उससे ज्यादा आईटी सेल में लगाया जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए किशनगंज में कांग्रेस, एमआईएम और जदयू ने भी कमर कस ली है. तीनों ही पार्टियां एक एक वोटर तक पहुंचने और उन्हें प्रभावित करने की रणनीति बना रही हैं. चुनाव के मद्देनजर इन दलों जुबानी जंग तो चल ही रही है, अब साइबर वाॅर भी देखने के मिल सकता है. हाई टेक हुआ चुनाव : अभी नामांकन प्रक्रिया चल ही रही है लेकिन चुनाव पुरी तरह हाईटेक हो गया है और प्रत्याशी भी हाईटेक तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ह्वाट्सएप व फेसबुक पर वोट के लिए निवेदन शुरू हो गया है. कुछ प्रत्याशी तो अपने समर्थकों के माध्यम से फेसबुक पर प्रत्याशी के नाम के साथ फैनक्लब बनाकर तरह-तरह के लेख डालकर मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं. किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों से अधिक उनके समर्थक सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. जो फेसबुक के साथ ही व्हाटसअप का ग्रुप बनाकर अपने समर्थित प्रत्याशी का प्रचार कर रहे है. प्रत्याशी व उनके समर्थक प्रत्येक दिन की दिनचर्या को सोशल मीडिया के यूजरों से साझा कर रहे हैं.
Advertisement
सोशल मीडिया के जरिये प्रत्याशी मतदाताओं तक पहुंचने की कर रहे कोशिश
सोशल मीडिया के जरिये प्रत्याशी मतदाताओं तक पहुंचने की कर रहे कोशिश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement