महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में ठाकुरगंज में महिलाओं ने निकला कैंडिल मार्च ठाकुरगंज कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए दरिंदगी एवं निर्मम हत्या के विरोध में ठाकुरगंज नगर की महिलाओं के नेतृत्व एवं युवा सेवा मंच ठाकुरगंज के बैनर तले शहर के भातढाला चौक से डीडीसी मार्केट (नेताजी सुभाष मार्केट) तक कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल चिकित्सक हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. उनका स्लोगन था – अभी कैंडिल मार्च झांकी है, न्याय नहीं तो आंदोलन बाकी है. साथ ही जल्द कार्रवाई नहीं किए जाने पर और उग्र प्रदर्शन किए जाने की बातें कही. कैंडल मार्च के दौरान महिलाएं ममता बनर्जी शर्म करो शर्म करो शर्म करो, बंगाल की हत्यारीन सरकार शर्म करो, बंगाल की बलात्कारी सरकार शर्म करो, बंगाल की ममता सरकार को बर्खास्त करो का नारा लगाते हुए चल रही थी. इस मौके पर पुर्व मुख्य पार्षद सह 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार अपराधियों बलात्कारियों के संरक्षण देने वाली है. वहां की माताएं – बहनों की इज्जत सुरक्षित नहीं है. कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या ड्यूटी के दौरान की गई. वे इमरजेंसी ड्यूटी पर थी. उनके साथ हुई विभत्स घटना की हम सभी घोर निंदा करते हैं. हमलोग सभी सदस्य कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों को फांसी की सजा की मांग करते हैं. भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि वर्किंग प्लेस पर असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की जरूरत है.महिला चिकित्सक देवनाथ के मामले में भी एक बाहरी आदमी पर हत्या का आरोप लगा है. ऐसे में अस्पताल परिसर को असामाजिक तत्वों से मुक्त किया जाए. महिला चिकित्सकों के लिए आराम करने के लिए भी थोड़ी सी जगह चाहिए. चूंकि जूनियर डॉक्टर लगातार 24 घंटे से 48 घंटे ड्यूटी करते हैं. तो ऐसे में बीच में आराम करने के लिए भी उनको एक सुरक्षित जगह उपलब्ध होना चाहिए. भाजपा नगर उपाध्यक्ष अजय कुमार राय ने कहा कि यह निर्मम घटना सिर्फ डॉक्टर वर्ग में ही नहीं बल्कि समाज के लोगों के लिए गंभीर विषय है. हम सभी इस बर्बरतापूर्ण हत्या कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते है. वहीं इस कैंडल मार्च में युवा सेवा मंच के चंद्रकांत गौतम, भाजपा नेत्री चंदना मजूमदार, सन्नी झा, राहुल पासवान, आनंद गोस्वामी, गोपेश यादव, मंजीत सिंह, विजय गुप्ता, रिंकी चटर्जी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है