16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार बासझांड पर चढ़ी, बाल बाल बचे दोनों कार सवार

राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई से होकर सिलीगुड़ी से रोहतक हरियाणा जा रहे दो व्यक्तियों की जान सड़क हादसे में बाल बाल बच गई है.

पौआखाली.राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई से होकर सिलीगुड़ी से रोहतक हरियाणा जा रहे दो व्यक्तियों की जान सड़क हादसे में बाल बाल बच गई है.बताया जा रहा है कि सीट बेल्ट और एयर बैग ने बचाई जान.दरअसल पौआखाली थानाक्षेत्र में मीरभिट्ठा गांव के समीप काले रंग की एक कार सोमवार की देर रात हाइवे पर किसी वस्तु से टकराने के बाद बचाव के दौरान अनियंत्रित होकर सीधे सड़क से नीचे उतरकर दूर बांस के झाड़ से जा टकराई.गति इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बांस के झाड़ पर ही चढ़ गया. वहीं अटक गया.इस हादसे में जानमाल के नुकसान की खबर नही है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कार में दो व्यक्ति सवार थें जो हरियाणा नंबर एचआर 15 ई 5589 वाले काले रंग की कार में सवार होकर सिलीगुड़ी से रोहतक हरियाणा अपने घर जा रहे थे.घटना के समय दोनों सीट बेल्ट का इस्तेमाल किये हुये थें और कार का ऐन वक्त एयर बैग खुल जाने से सुरक्षित बच गए हैं. कार में सवार दोनों व्यक्तियों को एक खरोच तक नही आई है दोनों बिल्कुल सुरक्षित हैं.कार को घटना स्थल से पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है. क्रेन और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार को घटना स्थल से हटाकर थाना परिसर में लाने का प्रयास जारी है.उधर सुबह सुबह इस हादसे को देख आसपास के ग्रामीण और राहगीर दांतों तले अपनी अंगुली दबाने को मजबूर हो गए हैं इस वजह से कि आखिर इतने जबरदस्त हादसे के बाद भी कार के अंदर बैठे लोगों को एक खरोच तक नही आई है.हालांकि लोग इस हादसे में बाल बाल बचे यात्रियों की फिक्र करते हुए ऊपर वाले का शुक्रगुजार हो रहे हैं.गौरतलब हो कि हाल ही में हाइवे पर कई सड़क हादसों में लोगों की जाने गई हैं जिन्हे लोग भूल भी नही पाए हैं.ऐसे में पुनः एकबार इसकी पुनरावृति होते होते बची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें