जदयू अल्पसंख्यक विकास यात्रा का कारवां पहुंचा कादोगांव, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

जनता दल यूनाइटेड का अल्पसंख्यक विकास यात्रा से जुड़ा कारवां सोमवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कादोगांव हाट पहुंचा,.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:27 PM

पौआखाली.जनता दल यूनाइटेड का अल्पसंख्यक विकास यात्रा से जुड़ा कारवां सोमवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कादोगांव हाट पहुंचा, जहां पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी सहित अन्य नेताओं का पूर्व मंत्री नौशाद आलम के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में भारी संख्या में आमजन उपस्थित थें. जिनको संबोधित करते हुए अशरफ अंसारी ने कहा कि एक समय था जब बिहार में सिर्फ आलू बालू और लालू हुआ करता था, प्रदेश में अपराध भ्रष्टाचार अजरकता का बोलबाला था प्रदेश में जंगलराज व्याप्त था किंतु पिछले 19 वर्षों से बिहार में मुख्यमंत्री की गद्दी पर नीतीश कुमार विराजमान हुए हैं तबसे बिहार में विकास की गाड़ी पटरियों पर राजधानी ट्रेन की तरह दौड़ रही है. खासकर प्रदेश के अल्पसंख्यकों के उत्थान और तरक्की के लिए मुख्यमंत्री ने जो ऐतिहासिक कदम उठाए हैं वह अभूतपूर्व है. शिक्षा स्वास्थ्य बिजली सड़क पेयजल उद्योग धंधे आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं. किशनगंज में अल्पसंख्यक छात्रावास का मसला हों एएमयू की जमीन का मसला हो कृषि विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज का मसला हो सभी को अमलीजामा पहनाने का कार्य नीतीश कुमार ने ही किया है. श्री अशरफ ने भागलपुर दंगा का जिक्र करते हुए कहा कि दंगा के मुख्य आरोपी को सोनपुर मेला में लालू प्रसाद यादव ने सोने का मुकुट पहनाकर सम्मानित करने का काम किया था लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सत्ता संभाला तो भागलपुर दंगा के उसी मुख्य आरोपी को सजा दिलवाकर पीड़ित परिवारों के साथ न्याय किया. श्री अशरफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के हित के लिए बहुत कार्य किए किंतु जब नीतीश कुमार को अल्पसंख्यकों की जरूरत पड़ी तो अल्पसंख्यक बिरादरी बहकावे में आकर दूसरों का साथ दे दिए जिसका उदाहरण पूर्व मंत्री नौशाद आलम और पूर्व विधायक मुजाहिद आलम है इन दोनों नेताओं ने पराजय के बाद भी किशनगंज के सर्वांगीण विकास के लिए जनता जनार्दन के लिए ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं मगर अफसोस कि जब वक्त आता है नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का तो अल्पसंख्यक बिरादरी पीछे हट जाते हैं. उन्होंने अपील की है कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करनी है तरक्की को और आगे लेकर जाना है तो नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें. सभा को पूर्व मंत्री नौशाद आलम, जिलाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम सहित अन्य कई नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version