धोबीभिट्ठा गांव के डीलर के खिलाफ कार्डधारियों ने खोला मोर्चा

ठाकुरगंज प्रखंड के दल्लेगांव पंचायत के धोबीभिट्ठा गांव के जन वितरण प्रणाली के डीलर चंदन पासवान के द्वारा लाभुकों को एक माह का अनाज नही दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:00 PM

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज प्रखंड के दल्लेगांव पंचायत के धोबीभिट्ठा गांव के जन वितरण प्रणाली के डीलर चंदन पासवान के द्वारा लाभुकों को एक माह का अनाज नही दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में लाभुको ने बुधवार को डीलर के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने डीलर पर आरोप लगाते हुए बताया कि डीलर द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है. एक तो ससमय उन्हें राशन नही दिया जाता और विरोध करने पर उनके द्वारा धमकी दी जाती है. बुधवार के दिन लगभग दर्जनों लाभुक राशन लेने पहुंचे तो डीलर द्वारा उन्हें भगा दिया गया. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार से बताया कि ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना दी गई है. उन्होंने डीलर के दुकान पर पहुंच कर मामले की जांच की है. लाभुकों का आरोप सत्य है. मौके पर ही डीलर को राशन वितरण करने का आदेश दिया गया और वे वितरण भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी डीलर की शिकायत मिली है. आज के मामले में जांच पूर्ण कर कार्रवाई के लिए एसडीएम को रिपोर्ट समर्पित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version