तस्करी कर कंटेनर से लाये गये पशुओं की मौत का तूल पकड़ रहा मामला, प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने वाहन के मालिक एवं चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर कंटेनर को जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 8:27 PM

प्रतिनिधि, पोठिया पोठिया के चिल्हामारी गांव में अवस्थित उत्तर प्रदेश की मास एग्रो फूड कंपनी में पशु तस्करी कर पहुंची कंटेनर के बीते शनिवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थानीय थाना में कांड दर्ज कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने वाहन के मालिक एवं चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर कंटेनर को जप्त किया. बता दें कि कंटेनर वाहन में लदे साठ से अधिक पशुओं की मौत मौके पर हो गयी थी. कंपनी के इंचार्ज के द्वारा नियम को ताक पर रखकर तथा प्रशासन को धता बताकर मृत पशुओं का गला बीच सड़क पर काट दिया गया और सभी अवशेषों को अपने कंपनी ले गए थे. बड़ी संख्या में पशुओं की मौत के बावजूद जिला पशुपालन विभाग मौन है. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक सौ से अधिक पशुओं की मौत दम घुटने से हुई है. संबंधित विभाग के द्वारा कानूनी प्रक्रिया नहीं होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है. उल्लेखनीय है कि पोठिया-इस्लामपुर मुख्यमार्ग पर शनिवार की सुबह मोमीनबस्ती,चिल्हामारी के समीप मवेशियों से लदा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया था. दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर में एक सौ बीस से अधिक भैसों को लादा गया था. पशुओं को पोठिया के चिल्हामारी गांव स्थित मास एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड में डिलेवरी देनी थी. तस्कर द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए कंटेनर में भैसों को ठूस कर अमानवीय तरीके से पोठिया लाया गया था. जिसमें अधिकांश भैंस के बच्चें लदे थे. दुर्घनाग्रस्त कंटेनर में लदे पशुओं की गिनती प्रशासन द्वारा मौके पर होनी चाहिए थी एवं पशुओं से सम्बंधित कागजातों की जांच की जानी थी. लेकिन मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किये बगैर कंपनी के स्टाफ के द्वारा पशुओं को ले जाया गया. पोठिया में मांस एग्रो फूड कंपनी स्लॉटर हाउस बनने के बाद ही यह कंपनी लगातार विवादों में रही है. दरअसल, कंपनी से निकलने वाली बदबू के कारण स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान है. कई बार लोगों ने प्रशासन से शिकायत की लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नही हुई. क्या कहते है थानाध्यक्ष पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 219/24 दर्ज कर अनुसंधान हेतु पीएसआई सुजीत कुमार को केस सौंपा गया है. पशु तस्करी में जो भी लोग दोषी है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version