सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंंदोंं का किया निरीक्षण, मिली खामियां
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका श्रीवास्तव प्रखंड क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों की उपस्थिति व बच्चों को दिए गए पोषाहार की गुणवत्ता की जांच की.
सेविका-सहायिका सीडीपीओ की जांच में मिली अनुपस्थित कई केंद्रों पर बच्चे की उपस्थित नगण्य पोठिया.बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका श्रीवास्तव प्रखंड क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों की उपस्थिति व बच्चों को दिए गए पोषाहार की गुणवत्ता की जांच की. जांच के दौरान केंद्र संख्या 234 में 5 बच्चे उपस्थित थे. केंद्र संख्या 268, 93, तथा केंद्र संख्या 174 में पोषाहार नहीं बनाया गया था.इसी प्रकार केंद्र संख्या 166 पीपलवाड़ी एवं केंद्र संख्या 193 पूर्ण रूप से बंद पाया गया. वहीं केंद्र संख्या 141गुवाबाड़ी में सेविका केंद्र पर उपस्थित नहीं थी और सहायिका द्वारा बच्चों को पोषाहार में अंडा नहीं खिलाया गया. इस बाबत सीडीपीओ ने बताया कि संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है