22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाये बकरीद: थानाध्यक्ष

लगलिया थाना परिसर में शुक्रवार को ईद-उल-जोहा यानी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

गलगलिया. गलगलिया थाना परिसर में शुक्रवार को ईद-उल-जोहा यानी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता गलगलिया थाना के अध्यक्ष राहुल कुमार ने की. बैठक को संबोधित करते हुए गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि लोग आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाएं. उन्होंने मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों से अपील करते हुए कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द का ख्याल व दूसरे समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाये. दोनों समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें. ताकि किसी प्रकार का सामाजिक सद्भाव नहीं बिगड़े और शांति व्यवस्था भंग ना हो. बैठक में आए लोगों ने पुलिस को सहयोग करने की बात कही. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि गांव के हर नागरिक यह ध्यान दें बकरीद पर्व 3 दिनों तक चलने वाला त्यौहार है. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें. अगर पर्व मनाने के दौरान किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न हो या अन्य कोई अफवाह सुनने को मिले तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दे. शरारती तत्वों के द्वारा समाज में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा सकती है. जिसके झांसे में लोग आकर गलत कार्य ना कर बैठे इस पर आप सभी लोग जागरूक रहें. शांति समिति की बैठक में ग्राम पंचायत भातगांव के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मो आरिफ, पुर्व मुखिया गणेश प्रसाद राय, वार्ड सदस्य राजकुमार मांझी, समाजसेवी मो फिरोज खान, मन्नू सहनी, दीनानाथ शर्मा सहित सभी पंचायत के गणमान्य व्यक्ति के साथ जनप्रतिनिधि के अलाबे एसआई मन्नू कुमारी, रामा शंकर शर्मा छविला हजारे इस बैठक में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें