आपसी सदभाव के साथ मनायें पर्व: सुमेश कुमार
दिघलबैंक थाना परिसर में शुक्रवार को चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति बैठक आयोजित की गयी.
दिघलबैंक. दिघलबैंक थाना परिसर में शुक्रवार को चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने की. बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने मौजूद लोगों से आग्रह किया कि आपसी सद्भाव व भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाये. पर्व पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द माहौल में संपन्न हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण नेपाल से आने जाने वाले लोगो पर नजर रखी जा रही है. वहीं वाहनों की भी सघन जांच की जायेगी, ताकि नेपाल से शराब न आ सके,उन्होंने साफ कहा कि शराबी व शराब तस्कर को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा. वहीं पर्व के दिन सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल मौजूद रहेगा. बैठक में दिघलबैंक मुखिया पूनम देवी,मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, मंगूरा पूर्व मुखिया अनिल साह, तेज नारायण गिरी, सोनू चौधरी, सरपंच शारदानाथ झा, जाबिर आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है