किशनगंज. सदर थाना में शनिवार को मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर शहरवासियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ वन गौतम कुमार की मौजूदगी में आयोजित की गई. शांति समिति की बैठक में एसडीएम श्री अंसारी ने कहा कि किशनगंज जिला गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. यहां सभी पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाये जाते हैं. शांति समिति में लोगों ने बढ़- चढ़ कर त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने पर बल दिया. एसडीएम ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाये जाने की अपील की. बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये. एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि सुरक्षा को लेकर शहर के चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि यहां के लोग हर पर्व को मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं. एसडीपीओ ने कहा कि पर्व के दौरान शहर में सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे.उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने से बचें. बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपने सुझाव दिये. सुझावों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक पहल की बात कही गयी. बैठक में पार्षद मोहम्मद कलीमुद्दीन, वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, राजद नेता उस्मान गनी, जहिदुर रहमान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, पार्षद मनीष जालान, मोहम्मद शफी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है