सुरक्षा के किये जा रहे कड़े इंतजाम, शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं मुहर्रम

जनप्रतिनिधियों एवं मुहर्रम कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा है कि यहां किसी भी पर्व को आपसी भाईचारगी और सामाजिक सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की परंपरा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 7:35 PM

पौआखाली.आगामी मुहर्रम पर्व में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर पौआखाली थाना में शांति समिति की बैठक की गई है. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने की. बैठक में उपस्थित नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं मुहर्रम कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा है कि यहां किसी भी पर्व को आपसी भाईचारगी और सामाजिक सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की परंपरा रही है. इसलिए यह परंपरा आगामी मुहर्रम पर्व में भी बनी रहनी चाहिए. थानाध्यक्ष ने खासकर मुहर्रम कमिटी के सदस्यों से कहा कि ताजिया जुलूस आयोजन के लिए प्रशासन से अनुज्ञप्ति प्राप्त करना आवश्यक है. जुलूस आयोजन तय रूटचार्ट होकर ही निकाले जाएंगे. जुलूस में धारदार हथियारों के प्रदर्शन पर रोक के अलावे 45 डिसीबल साउंड से ज्यादे वाले साउंड सिस्टम को बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. जुलूस के दौरान शराब अथवा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर मद्यनिषेध एक्ट का उल्लंघन करने तथा जान बूझकर हुडदंग मचाने व सौहार्द बिगाड़ने वाले स्लोगन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजरें होंगी. उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील की कि किसी भी भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड करने से बचें और प्रशासन को इसकी जानकारी दें. बैठक में नगर के मुख्य एवं उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, अबू नसर आलम, वार्ड पार्षद नफीस आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबूजर गफ्फारी, हनीफ आलम सहित पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, शिवचंद्र शर्मा, समसुल हक, राहिल अख्तर, शहंशाह आलम, नूर आलम, शम्स परवाज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version