वाजपेयी की 100वीं जयंती भाजपा ने राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया

वाजपेयी की 100वीं जयंती भाजपा ने राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:15 PM
an image

किशनगंज. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती भाजपा ने राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया. साथ ही गुरू गोविंद सिंह, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई. जिले के सभी मंडलों और शक्ति केंद्रों पर भाजपा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया. जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने तीन महापुरूषों की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित की. साथ ही पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि मूल्यों और आदर्श पर आधारित अपनी राजनीति से भारत में विकास और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले जन-जन के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से अलंकृत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन. टल जी के योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वहीं बनारस हिन्दू विश्विद्यालय के संस्थापक, भारतीय ज्ञान सम्पदा व संस्कृति के प्रतिमूर्ति, भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर उन्हें कोटि नमन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version