आनंद मार्ग प्रचारक संघ ने मनाया नीलकंठ दिवस
आनंद मार्ग प्रचारक संघ किशनगंज की ओर से नगर पंचायत ठाकुरगंज वार्ड नं एक के भातढाला स्थित भुक्ति प्रधान सुमन भारती के आवास पर नीलकंठ दिवस मनाया गया.
ठाकुरगंज.
आनंद मार्ग प्रचारक संघ किशनगंज की ओर से नगर पंचायत ठाकुरगंज वार्ड नं एक के भातढाला स्थित भुक्ति प्रधान सुमन भारती के आवास पर नीलकंठ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर 3 घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन में स्थानीय आनंदमार्गी शामिल हुए.इस संबंध में आनंद मार्ग प्रचारक संघ, किशनगंज के भुक्ति प्रधान सुमन भारती ने बताया कि 12 फ़रवरी को आज से 52 वर्ष पूर्व, 1973 में, इस दिन एक अभूतपूर्व घटना घटी, जो एक साथ पीड़ादायक, त्यागमय और गौरवशाली थी. सर्वथा शोषणमुक्त और कल्याणकारी समाज की स्थापना के पथप्रदर्शक, महान विभूति श्री श्री आनंदमूर्ति जी, उस समय पटना के बांकीपुर सेंट्रल जेल में निरुद्ध थे. एक गहरी साज़िश के अंतर्गत, उन्हें औषधि के नाम पर घातक विष दिया गया, जिससे उनकी जीवनलीला समाप्त करने का कुत्सित प्रयास किया गया. किंतु महागुरु की अपार साधनशक्ति ने उस विष को निष्क्रिय कर दिया. उन्होंने उसे आत्मसात कर उसकी समस्त प्रतिक्रियाओं को नष्ट कर दिया.इस अमानवीय षड्यंत्र के विरुद्ध उन्होंने न्यायिक जांच की माँग की, किंतु सरकार ने उनकी माँग को अनसुना कर दिया. फलस्वरूप, 1 अप्रैल 1973 को उन्होंने एक अद्वितीय आमरण अनशन का संकल्प लिया, जो निरंतर पांच वर्ष, चार माह और दो दिन तक चल और यह मानव इतिहास में एक अप्रतिम आत्मोत्सर्ग की गाथा बन गया. उन्होंने कहा 1973 की यह घटना गुरुदेव के अपार त्याग और सहिष्णुता का दिव्य प्रमाण है. उनके असीम धैर्य और आत्मतेज के कारण यह दिन नीलकंठ दिवस के रूप में मनाया जाता हे उन्होने बताया कि नीलकंठ दिवस एक उद्घोष हैं – आदर्श के लिए जियो और आदर्श के लिए आत्मोत्सर्ग करो. दुनिया की कोई शक्ति आनंदमार्ग के पथ को अवरुद्ध नहीं कर सकती. आनंदमार्ग चिरंतन है, आनंदमार्ग अमर है.इस मौके पर इस मौके पर कृष्ण कुमार सिंह, कुंदन गुप्ता, चयन कुमार, त्रिलोक साह, राजेश कुमार, आशीष कुमार, पुष्पा कुमारी, सरस्वती देवी, चंद्रमाया देवी, मंगला देवी, कमला देवी, सीता देवी सहित कई आनंदमार्गीगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है