डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती को कृषि शिक्षा दिवस के रूप में मनाया

पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय किशनगंज में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी किशनगंज के द्वारा मंगलवार को कृषि शिक्षा दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:44 PM

किशनगंज.पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय किशनगंज में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी किशनगंज के द्वारा मंगलवार को कृषि शिक्षा दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन पशु चिकित्सा महाविद्यालय डीन डॉ चंद्रहास एवं नवोदय विद्यालय प्राचार्य मो मेराज आलम के निर्देश पर किया गया. इस कार्यक्रम के समन्वय डॉ राजेश कुमार ने बताया कि हर साल 3 दिसंबर को स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह भारत रत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष्य में कृषि शिक्षा दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों को कृषि एवं संलग्न विषयों के विभिन्न पहलुओं तथा देश के विकास में इसकी प्रासंगिकता से अवगत कराना, उन्हें प्रेरित करना तथा कृषि एवं संलग्न विषयों के प्रति आकर्षित करना है. इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य मो.मेराज आलम ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के योगदान को याद किया एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की. इस अवसर पर आयोजित व्याख्यान जिसका विषय पशु चिकित्सा शिक्षा एवं इसका गरीबी उन्मूलन में योगदान पर बोलते हुए पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन से होने वाले आर्थिक योगदान की चर्चा करते हुए छात्रों से पशुपालन के क्षेत्र में अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं नई विचारों से योगदान देने की अपील की. इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के शिक्षक समेत छात्र भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन पर डीन डॉ चंद्रहास एवं प्राचार्य मो मेराज आलम ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version