प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में खेल सप्ताह का हो रहा आयोजन
सरकारी स्कूलों में 9 जनवरी तक चलने वाले खेल सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही है.
पोठिया.सरकारी स्कूलों में 9 जनवरी तक चलने वाले खेल सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही है. शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में दो जनवरी से शुरू हुआ और 9 जनवरी तक चलेगा. इसमे हजारों बच्चे शामिल होने के लिए पंजीयन कराया है. इसके तहत खेल सप्ताह के तीसरे दिन प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय,पोठिया आदर्श मध्य विद्यालय प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय समेत कई स्कूलों में छात्रों के बीच खेल प्रतियोगिता कराई गई. खेल शिक्षक व खेल में रुचि रखने वाले शिक्षकों के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षण भी दिया गया. इस दौरान 800 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता सहित अन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों का परीक्षण किया गया. वहीं छात्रों को ग्रुपों में बाटकर कबड्डी प्रतियोगिता भी कराई गई. बालिका उच्च विद्यालय पोठिया के शिक्षक रंजीत कुमार, धीरज कुमार सागर, सिद्धिनाथ पाठक, रंजन कुमार, रजनीश सिंह, रिंकू कुमारी, सोनम कुमारी,नीरू कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है