Loading election data...

किडजी स्कूल सह माउंट लिटेरा स्कूल में सीईओ मनीष रस्तोगी का किया गया

सीईओ मनीष रस्तोगी का शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर किडजी स्कूल किशनगंज के निदेशक मनोवर रिजवी ने अभिनंदन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 8:34 PM

किशनगंज.शहर के हलीम चौक स्थित किडजी सह माउंट लिटेरा स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीईओ मनीष रस्तोगी का शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर किडजी स्कूल किशनगंज के निदेशक मनोवर रिजवी ने अभिनंदन किया. इस अवसर पर सीईओ मनीष रस्तोगी ने जिला वासियों और अभिभावकों का जी लर्न पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बच्चों को बेहतर से बेहतर आधुनिक और उपयोगी शिक्षा प्राप्त हो. उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र से नई तकनीक और कोर्स से पढ़ाई शुरु की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब देश के अग्रणी स्कूलों में हमारी गिनती होती है. वहीं इस अवसर पर किडजी स्कूल किशनगंज के निदेशक मनोवर रिजवी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले शैक्षणिक रूप से पिछड़े इस जिले में शिक्षा का दीप घर- घर जलाने और बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए यह स्कूल खोला गया था. अब हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे है. इस दौरान पौधरोपण भी किया गया. इस अवसर पर बिज़नेस हेड राहुल दत्ता, ईस्ट जोन आरएसएम (किडजी) अंशु सिन्हा, एकैडमिक इंचार्ज आभा जल्लीखा, स्कूल की प्रिन्सिपल तोनिया राय, वाईस प्रिंसिपल श्रद्धा जाली राय, सलीमा राय, निशा था, वर्षा खापटुआ, खोरिका छेत्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version