किशनगंज पुलिस ने चेन छिनतई की घटना का किया उदभेदन, एक आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने गुरुवार को हुई चेन स्नेचिंग की घटना का 24 घंटे के अंदर उदभेदन कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छीनी गयी दो सोने की चेन के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.
दो सोने की चेन व मोबाइल बरामद किशनगंज. पुलिस ने गुरुवार को हुई चेन स्नेचिंग की घटना का 24 घंटे के अंदर उदभेदन कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छीनी गयी दो सोने की चेन के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपित कटिहार के कोढा निवासी आकाश कुमार है. दरअसल गुरुवार को शहर के चांदनी चौक, सुभाष पल्ली, खगडा, मिलनपल्ली चार अलग-अलग स्थानों पर चेन स्नेचिंग की घटना को अज्ञात अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस के द्वारा तत्काल वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसीक्रम में सदर अस्पताल से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर एक संदिग्ध बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को वाहन जांच के लिए रोका गया परंतु बाइक सवार पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस जवानों के द्वारा खदेड़ कर रेलवे स्टेशन के समीप एक संदिग्ध को पकड़ा गया तथा दूसरा बाइक के साथ भागने में सफल रहा. पकड़े गये आरोपित आकाश कुमार की तलाशी लेने पर उसके पास से दो सोने के चेन तथा एक मोबाईल बरामद हुई. साथ ही पकड़े की व्यक्ति की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी की गयी है. शुक्रवार को मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए एसपी सागर कुमार ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटना में शामिल एक आरोपित को पकड़ लिया गया है. उसके पास से छीनी गयी दो चेन और मोबाईल बरामद हुआ है. प्रेस वार्ता के दौरान सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है