नप अध्यक्ष ने इमली गोला चौक पर 90 लाख के लागत से किये जाने वाले नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

शहर के पश्चिमपाली स्थित इमली गोला चौक पर सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने करीब 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:04 PM

किशनगंज.शहर के पश्चिमपाली स्थित इमली गोला चौक पर सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने करीब 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. बता दे कि नप क्षेत्र के वार्ड 3 में इमली गोला चौक से कबीर चौक होते हुए दिलावर मिश्रा के घर तक नाला का निर्माण करवाया जायेगा. इस नाला के बन जाने से पश्चिम पल्ली सड़क होते हुए कबीर चौक जाने पर जलजमाव की समस्या होती थी. नाला निर्माण होने से लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगा. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की शहर को जलजमाव की समस्या से निजात मिले उसके लिए पार्षदों के सहयोग से नाला का निर्माण करवाया जा रहा है. नगर का विकास पहली प्राथमिकता है. शहर में जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है, वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है. इसी कड़ी में यह शिलान्यास किया गया है. शिलान्यास के दौरान वार्ड पार्षद देवेन यादव ने बताया कि नाला नहीं होने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. वहीं मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद जमशेद आलम ने कहा कि आज मुख्य पार्षद के सहयोग से एक नाला का शिलान्यास हुआ है लेकिन जल्द ही अन्य नालों का भी निर्माण करवाया जाएगा. वहीं शिलान्यास के बाद पार्षद ने नगर परिषद अध्यक्ष को वार्ड का भ्रमण करवाते हुए अन्य समस्याओं से अवगत करवाया. इस मौके पर वार्ड पार्षद दीपक पासवान, वार्ड पार्षद अशोक पासवान,प्रदीप रविदास, आशीष कमर, हसन, नप अभियंता मसले अलाम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version