किशनगंज.बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा जिले के उद्यमियों के साथ सोमवार की शाम पश्चिम पाली स्थित एक होटल में उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने कहा कि बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा राज्य के अलग अलग जगह पर उद्योग संवाद कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र विशेष के उद्यमियों के साथ संवाद कर उनकी समस्या, उनके सुझाव, उनकी अपेक्षा जानने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें अलग-अलग उद्योग समूह चाय उद्योग, प्लाईवुड इंडस्ट्रीज, चावल उद्योग, मीट प्रोसेसिंग उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बिस्किट मैन्युफैक्चरिंग उद्योग से जुड़े उद्यमी से संवाद स्थापित किया गया है. केसरी ने कहा कि राज्यों में उधोगो का विकास कैसे हो. किस क्षेत्र में क्या कमी है।के लिए क्या समस्या है. एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री केशरी ने कहा कि कुछ समस्याएं सामने आयी है जिनके निराकरण के लिए आगे बात रखी जाएगी. उद्यमियों के द्वारा रखे गए समस्याओं और सुझाव के समाधान के लिए आश्वासन भी दिया गया. कार्यक्रम का संचालन दफ्तरी टी एस्टेट के प्रबंध निदेशक मनीष कुमार दफ्तरी कर रहे थे. कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार मंडल, उद्यमी राजकरण दफ्तरी , मनीष दफ्तरी, मनोज जैन, धनंजय जायसवाल, संजय किल्ला, निसान सिंह बावेजा, मजहरूल हसन, उत्तम मित्तल, प्रभात अग्रवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है