Bihar News: बिहार के किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को नाबालिग आसिया के गुस्साए परिजनों ने सिंघिया चौक पर उसका शव सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. परिजन मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस टीम लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.
पोखड़ में डूबने से हो गई थी आसिया की मौत
दरअसल, यह घटना गुरुवार 17 अक्टूबर की है, जब सिंघिया निवासी स्वर्गीय फजलू की बेटी आसिया की कदम रसूल के पास पोखड़ में डूबने से मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि आसिया की मौत के कारणों की सही तरीके से जांच नहीं की गई है, साथ ही उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रखकर विरोध जताया और टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया.
प्रेमी ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था
मृतका की मौसी अफसाना बेगम ने बताया कि बीते कुछ महीनों से आसिया का अशरफ नामक युवक से प्रेम संबंध था और उसी ने फोन कर आसिया को बुलाया था. इसके बाद उसके एक दोस्त ने आसिया के साथ मारपीट भी की थी. उन्होंने मांग की कि मामले की गहन जांच की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: महिला शिक्षक को अश्लील फोटो और धमकी देने वाले शिक्षक के खिलाफ एक्शन, हुआ निलंबित
लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने का प्रयास किया. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे. मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया.