लाभुको के बीच चेक वितरित
मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह,उप मुखिया राजीव कुमार, पंचायत सचिव प्रेम कुमार सिन्हा द्वारा पंचायत के चार लाभुकों के बीच कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना अंतर्गत 3000 का चेक वितरण किया गया.
दिघलबैंक. दिघलबैंक पंचायत भवन में शुक्रवार को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह,उप मुखिया राजीव कुमार, पंचायत सचिव प्रेम कुमार सिन्हा द्वारा पंचायत के चार लाभुकों के बिच कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना अंतर्गत 3000 का चेक वितरण किया गया. बताते चले की बिहार सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का लाभ प्रत्येक बीपीएल कार्ड धारक परिवार के किसी भी सदस्य के मृत्यु के उपरांत दाह संस्कार हेतु दिया जाता हैं,इसी के तहत तीन लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया.इस मौके पर पंचायत के अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है