पांच लाभुकों को मिला कबीर अंत्योष्टि योजना का चेक

पांच लाभुकों को मिला कबीर अंत्योष्टि योजना का चेक

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 7:52 PM

कोचाधामन. प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के पंचायत कार्यालय बिशनपुर में पांच लाभुकों के बीच कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मुखिया पिंटू चौधरी ने तीन – तीन हजार रुपये का चेक प्रदान किया. मौके पर मुखिया पिंटू कुमार चौधरी ने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास हो और पंचायत के हरेक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का सही लाभ मिले यही एक मात्र उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित प्रगति यात्रा को लेकर भी पंचायत में तैयारियां जोरों पर है. पंचायत में एक इंडोर स्टेडियम बनने का भी रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा इस दिशा में खेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा. मौके पर पंचायत सचिव अमरजीत कुमार,सुपरवाइजर प्रफुल झा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कुमार प्रखर आर्य,असलम आलम,राजेश जैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version