चेस क्रॉप्स शतरंज प्रतियोगिता में धान्वी, ऋषभ, अथर्व व सार्थक बने विजेता
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता रविवार को खगड़ा स्थित खेल भवन में संपन्न हुई.
किशनगंज. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता रविवार को खगड़ा स्थित खेल भवन में संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में 24 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अलग-अलग आयु वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में धान्वी कर्मकार, ऋषभ आनंद, अथर्व राज और सार्थक अग्रवाल ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसकी जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में ऋषभ आनंद के बाद केशव मित्तल और जयश्री प्रभा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-12 वर्ग में सार्थक अग्रवाल के बाद अनंत कर्ण और आदर्श भास्कर ने स्थान प्राप्त किया. अंडर-10 वर्ग में धान्वी कर्मकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हिमांश जैन और आयुष आनंद दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, अंडर-8 वर्ग में अथर्व राज के बाद सार्थक आनंद और रौनक साहा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. युवराज साहा, अपर्णा शर्मा, नैतिक साहा, अंश साहा, दिवा सोमानी, कौनिक जैन, अद्विक दास, सुप्रिती सरकार, स्वर्णदीप शील अनाया अहमद, कुंज जैन एवं अन्य इन विजेताओं के पीछे-पीछे रहे. प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं को सम्मानित किया गया, और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में संघ के उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता एवं डॉक्टर शेखर जालान, अभिभावकगण संजय उपाध्याय, रतन कुमार, मनोज कुमार दास, पंकज बसाक, गौतम सोमानी, शंकर गुप्ता, पिंकी भास्कर और मौमिता साहा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आयोजन की व्यवस्था में सुधांशु सरकार, रोहन कुमार और अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच शतरंज के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करने में सफल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है