बच्चों को दिया गया शतरंज का प्रशिक्षण
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स की ओर से खेल भवन -सह- व्यायामशाला, खगड़ा में रविवार को बच्चों को निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण दिया गया.
किशनगंज. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स की ओर से खेल भवन -सह- व्यायामशाला, खगड़ा में रविवार को बच्चों को निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण दिया गया. इसमें शहर के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों से करीब 35 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव-सह- शतरंज प्रशिक्षक तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने बताया शिविर में आशालता मध्य विद्यालय, सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय, जगन्नाथ आदर्श मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय नेपालगढ़ कॉलोनी सहित विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों से प्रशिक्षुओं ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया. इनमें सुरोनोय दास, युवराज साहा, रित्विक मजूमदार, अथर्व राज, हार्दिक प्रकाश, सार्थक आनंद, आरव कुमार, अयेंतिका हालदार, आयुष कुमार, धान्वी कर्मकार, श्रीजय पाल, आयुष आनंद, तृष्टि अग्रवाल, सुप्रिती सरकार, नितिन सिंह, रूही कुमारी, आरब राज, कौनिक जैन, सार्थक अग्रवाल, केशव अग्रवाल,आद्विक दास, स्वर्णदीप शील, हर्षवर्धन कश्यप, हर्षित आर्यन,देवदे सरकार, अंकुश बेन एवं अन्य शामिल थे. व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार, सहायक सचिव रुद्र तिवारी एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है