23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा आज से शुरू, खरना आज

नहाय-खाय के साथ मंगलवार से लोक आस्था के महापर्व छठ शुरू हो गया. लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई की. बड़ी संख्या में व्रतियों ने महानंदा सहित विभिन्न नदी व तालाबों में स्नान किया.

किशनगंज. नहाय-खाय के साथ मंगलवार से लोक आस्था के महापर्व छठ शुरू हो गया. लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई की. बड़ी संख्या में व्रतियों ने महानंदा सहित विभिन्न नदी व तालाबों में स्नान किया. भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की. सुहागिन व्रतियों ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया. उसके बाद व्रतियों ने परंपरा के मुताबिक चावल, चने की दाल व कद्दू की सब्जी ग्रहण की. घर के अन्य लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया. महापर्व का प्रसाद बनाने के लिए बनाये गये चूल्हे को सुखाने का काम चल रहा है. वहीं प्रसाद के लिये गेहूं को धोकर व्रतियों ने सुखाया. इसी गेंहूं से महापर्व का प्रसाद तैयार किया जाता है. बुधवार को खरना होगा. इस दौरान महानंदा, चेंगा नदी और मेची नदी के तट पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमडी. इसी दौरान व्रतियों द्वारा गाए जा रहे छठ के गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. पहले दिन मंगलवार को छठ व्रत करने वाले पुरुषों और महिलाओं ने अंतःकरण की शुद्धि के लिए नदियों, तालाबों और विभिन्न जलाशयों में स्नान करने के बाद अरबा चावल, चने की दाल और लौकी (कद्दू) की सब्जी के रूप में प्रसाद ग्रहण किए. इसके साथ ही खरना की तैयारी शुरू हो गई.

महापर्व छठ को लेकर गुलजार फल बाजार, करोड़ों का हुआ फलों का कारोबार

फोटो 3 फलों से सजा बाजार, खरीददारी करते लोग

प्रतिनिधि, किशनगंज

छठ में भगवान सूर्य को चढ़ाने के लिए में फल को प्रमुख माना गया है. ऐसे में थोक बाजार फलों के आढ़तियों ने केरल, बंगाल, नासिक, सिलीगुड़ी के कारोबारियों को एक सप्ताह पूर्व आर्डर भेज फलों का स्टॉक मंगा लिया है. विगत तीन दिनों में जिले में 200 ट्रक से अधिक विभिन्न प्रकार के फलों की आवक हो चुकी है. अनुमान है कि दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के फलों का कारोबार हो चुका है. फुटकर खरीदारी कर दुकानदारों ने नहाय खाय से दो दिन पहले से फलों का बाजार सजा दिया है. शहर के सभी चौक चौराहों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह फल के दुकान लगाए हैं. केरल से लगातार नारियल से लदे ट्रकों की आवक हो रही है. वहीं महाराष्ट्र से संतरा, कश्मीर से सेब व नाशपाती, बंगाल से केला इलाहाबाद से अमरूद की खेप मंगाई गई है. अनार, अनानास, सेब जैसे फलों से अधिक महंगा पत्तेदार अदरक है. केला 80 रुपये दर्जन बिक रहा है. नारियल 120 से 160 रुपये जोड़ा बिक रहा है. इसके दाम में भी वृद्धि होगी.

ढाक-दउरा की खरीदारीफोटो 6 दउरा खरीदकर घर जाती महिला व्रति

प्रतिनिधि, किशनगंज

मंगलवार को बाजारों में बिक्री परवान पर रही. ढाका-दउरा से लेकर बांस की बनी सुपली की लोगों ने जमकर खरीदारी की. खगड़ा स्टेडियम रोड, खगड़ा हटिया में सजी दउरा और ढाका की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही. इधर कोसी, मिट्टी की बनी हाथी की जहां खरीददारी करती महिलाएं नजर आयी. वहीं कपड़े के साथ चूड़ी ओर बिंदी का बाजार परवान पर रहा. फलों के दुकान पर मेले जैसी भीड़ रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें