Loading election data...

पूजा के लिए सज गये छठ घाट

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:29 PM

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज में सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. बुधवार को खरना पूजा कर व्रती भगवान भास्कर की उपासना में जुट गये हैं. महापर्व को लेकर सभी में काफी उत्साह देखा जा रहा है. हर घर में तैयारी जोरों पर है. छठ घाटों पर भी साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन कार्यों में काफी तेजी आयी है. सुबह से ही सभी घाटों पर नगर पंचायत के अभियंता व मॉनिटरिंग अधिकारी सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मी मुस्तैद रहे व घाटों को व्यवस्थित करने में जुटे रहे. जहां घाटों पर सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष, पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रुम, वॉच टावर, सीसीटीवी कैमरा समेत व्रतियों व श्रद्धालुओं के सुविधा बढ़ाने में जुटे रहे.

घाटों पर बनाये गये आकर्षक पंडाल

शहर के विभिन्न घाटों पर आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. सभी सार्वजनिक छठ घाटों को सजा धजा कर अंतिम रूप दिया जा रहा था. घाट के अंतिम रूप देने में नगर पंचायत के अलावे कई संस्था, पूजा समितियों, सामाजिक कार्यकर्ता व युवाओं की टोलियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. शहर में घाटों पर साफ-सफाई से लेकर आकर्षक पंडाल, तोरनद्वार,रंग-रोगन, प्रकाश व साउण्ड आदि की व्यवस्था करने की कवायद काफी तेज हो गयी है.

घाट के सौंदर्य को बढ़ाने में सभी अपना हाथ बंटा रहे हैं. बाजार के कपड़ा, मिठाई व किराना आदि दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. सड़क से लेकर दुकान तक छठ पूजन सामग्रियां सजी थी, जहां सभी पर्व को लेकर खूब खरीदारी कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version