14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलने के दौरान गड्ढे में डूबा बच्चा, मौत

शनिवार को सुखानी थाना क्षेत्र में एक बच्चे की गड्ढे में डूबने से मौत का मामला प्रकाश में आया है.

पौआखाली. शनिवार को सुखानी थाना क्षेत्र में एक बच्चे की गड्ढे में डूबने से मौत का मामला प्रकाश में आया है. मामला सुखानी थाना क्षेत्र के क्वालडांगी गांव का है, जहां गोपाल कुमार सिंह के साढ़े तीन वर्षीय पुत्र की मौत गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में डूबकर हो गयी है. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के कुछ बच्चे खेलने के क्रम में गांव से दूर जलमग्न गड्ढे के समीप पहुंच गये और इसी दौरान यह हादसा हो गया. बच्चे की डूबने की जानकारी दूसरे बच्चों ने गांव में आकर दी. जिसके बाद गांव के ही एक दो युवकों ने पानी में डुबकी लगाकर बच्चे को बाहर निकाला और तुरंत चिकित्सक के पास ले गये, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. वहीं मामले की सूचना मिलने पर सुखानी थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार दलबल के साथ पीड़ित गोपाल कुमार सिंह के घर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया. उधर बच्चे की मौत से परिजन काफी सदमे में हैं. माता-पिता समेत अन्य परिजन बच्चे के शव को लेकर दहाड़ मार मारकर रो रहे थे. गांव के लोगों की आंखें भी नम थी और पूरे गांव में इस घटना से मातम पसरा हुआ है. मृत बच्चा गोपाल कुमार सिंह का एकमात्र ही संतान था, जिसके असमय मृत्यु से उनके तथा अन्य परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं इस हृदयविदारक घटना पर मुखिया प्रतिनिधि मो. रसमुद्दीन, निवर्तमान पैक्स चेयरमैन प्रतिनिधि रागिब आलम, बाबुल आलम आदि ने दुःख प्रकट करते हुए पीड़ित परिजन के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें