चाइल्ड हेल्पलाइन ने विद्यालयोें में चलाया जागरूकता अभियान

जिला बाल संरक्षण इकाई के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन किशनगंज के द्वारा गुरुवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबनिया एवं मध्य विद्यालय रायपुर मैं जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:40 PM

किशनगंज.जिला बाल संरक्षण इकाई के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन किशनगंज के द्वारा गुरुवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबनिया एवं मध्य विद्यालय रायपुर मैं जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान पोक्सो अधिनियम 2012 एवं बाल विवाह बाल अधिकार बाल सुरक्षा बाल संरक्षण बाल मजदूरी तथा 1098 से जुड़ी सभी सेवाओं के बारे में बच्चों को विशेष जानकारी दी गई. बच्चों के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बातों को ध्यानपूर्वक सुना और समझा. इस अभियान के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन के टीम में शामिल काउंसलर इफत नाज सुपरवाइजर, अब्दुल कयूम एवं केश वर्कर कुंदन कुमार और भवानंद सिंह मौजूद रहे. जिला बाल संरक्षण इकाई के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन किशनगंज के द्वारा गुरुवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबनिया एवं मध्य विद्यालय रायपुर मैं जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान पोक्सो अधिनियम 2012 एवं बाल विवाह बाल अधिकार बाल सुरक्षा बाल संरक्षण बाल मजदूरी तथा 1098 से जुड़ी सभी सेवाओं के बारे में बच्चों को विशेष जानकारी दी गई. बच्चों के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बातों को ध्यानपूर्वक सुना और समझा. इस अभियान के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन के टीम में शामिल काउंसलर इफत नाज सुपरवाइजर, अब्दुल कयूम एवं केश वर्कर कुंदन कुमार और भवानंद सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version