विश्व स्तरीय मानव व्यापार विरोधी कार्यक्रम में बाल मजदूर व बाल व्यापार पर हुई चर्चा
राहत संस्था आई पार्टनर इंडिया एवं एसएस बी 12 वीं बटालियन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्तरीय मानव व्यापार विरोधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
किशनगंज.जिला एवं आस पास के क्षेत्र में समाजी व कल्याणकारी कार्य को करने वाली राहत संस्था आई पार्टनर इंडिया एवं एसएस बी 12 वीं बटालियन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्तरीय मानव व्यापार विरोधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कमांडेंड वरजीत और असिस्टेंट कमांडेंट विनय कुमार मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सीमांचल में आए दिन बाल व्यापार एवं बाल मजदूरी का मामला सामने आता रहता है जो अत्यंत चिंता का विषय है. लिहाजा इसे मिलजुलकर समाप्त करना बेहद जरूरी है. इस इलाके से बच्चों को मजदूरी के लिए जो बाहर भेजा जाता है उससे उन बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. इसके रोकथाम के लिए यह भी बहुत जरूरी है कि अभिभावक को भी जागरूक करते रहा जाए. इस संबंध में राहत संस्था की सचिव डॉक्टर फरजाना बेगम ने कहा के कोई भी बच्चा या बच्ची बाल मजदूरी करता है या किसी असामाजिक घटना का शिकार होता है तो यह पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर इसके खिलाफ सजग हों और अगर कोई भी बच्चा इन हालात का शिकार मिले तो उसे सबसे पहले सीडब्ल्यूसी बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने की आवश्यकता है. अधिवक्ता एवं साधन सेवी पंकज कुमार झा ने कानूनी जानकारी दी कि 12 साल के अंदर का कोई भी बच्चा अकेला कहीं जाता है बिना गार्जियन के तो उससे पूछताछ की जा सकती है. राहत संस्था की सचिव डॉक्टर फरजाना बेगम ने जोर देकर कहा कि अगर ट्रैफिकिंग का शिकार कोई बच्ची है तो उन्हें संस्था भरपूर सहयोग देगी और कानूनी सहायता भी दिलाने के लिए अग्रसर रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है