किशनगंज.किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो से रेल पुलिस ने चाईल्ड हेल्पलाईन के सहयोग से बाल मजदूरी के लिए ले जाये जा रहे सात बच्चों को मुक्त कराया. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर 7 नाबालिग बच्चे संदिग्ध अवस्था में मिले. पूछताछ के दौरान पता चला की बच्चों को बेंगलुरु में ले जाया जा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक किसी के द्वारा बच्चों के बैंक खातों में 7000 रुपए की राशि जमा की गई. उसके बाद बच्चों को ट्रेन के माध्यम से बेंगलुरु भेजा जा रहा था. वहीं चाइल्ड हेल्पलाइन को गुप्त सुचना मिली थी. इसी दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन के सहयोग से सात बच्चों को रेस्क्यू किया गया. चाइल्ड हेल्पलाइन के मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेल पुलिस तथा आरपीएफ के सहयोग से इस करवाई को अंजाम दिया गया और 7 बच्चों को रेस्क्यू किया गया.इस संबंध आगे जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है