10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ आने पर बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत हुए बच्चे

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार में आज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगुरा में बाढ़ से बचाव को लेकर बच्चों को जानकारी दी गई.

किशनगंज. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार में आज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगुरा में बाढ़ से बचाव को लेकर बच्चों को जानकारी दी गई.फोकल शिक्षिका बिन्दु भारती ने बच्चों को बाढ़ से खतरे एवं बचाव के उपाय,कौशल विकास एवं अभ्यास माकड्रिल के माध्यम से जानकारी दी उन्होंने बच्चों को बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताया. खानपान के साथ बचाव के अन्य तरीकों की भी जानकारी साझा की.बच्चों को बताया गया कि बाढ़ के दौरान खाना ढक कर रखें, हल्का भोजन करें एवं उबला हुआ पानी पिएं. बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने में मदद करें. सबसे पहले गर्म कपड़े, जरूरी दवाइयां, निजी कागज आदि को वाटर प्रूफ बैग में डालकर उन्हें आपातकालीन बाक्स में अपने साथ रख लें.अगर पानी की गहराई की जानकारी ना हो तो उसे कभी भी पार करने की कोशिश ना करें.बच्चों को बाढ़ के पानी के पास खेलने के लिए नहीं भेजें.इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहदेव प्रसाद गणेश,हसनेन मंजर,संतोष कुमार गणेश,ज्योतिष कुमार,राजीव कुमार,मासुम अली,बिन्दु भारती, काजल भारती, राहुल कुमार,रीना राय सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें