बाढ़ आने पर बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत हुए बच्चे

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार में आज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगुरा में बाढ़ से बचाव को लेकर बच्चों को जानकारी दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:38 PM

किशनगंज. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार में आज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगुरा में बाढ़ से बचाव को लेकर बच्चों को जानकारी दी गई.फोकल शिक्षिका बिन्दु भारती ने बच्चों को बाढ़ से खतरे एवं बचाव के उपाय,कौशल विकास एवं अभ्यास माकड्रिल के माध्यम से जानकारी दी उन्होंने बच्चों को बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताया. खानपान के साथ बचाव के अन्य तरीकों की भी जानकारी साझा की.बच्चों को बताया गया कि बाढ़ के दौरान खाना ढक कर रखें, हल्का भोजन करें एवं उबला हुआ पानी पिएं. बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने में मदद करें. सबसे पहले गर्म कपड़े, जरूरी दवाइयां, निजी कागज आदि को वाटर प्रूफ बैग में डालकर उन्हें आपातकालीन बाक्स में अपने साथ रख लें.अगर पानी की गहराई की जानकारी ना हो तो उसे कभी भी पार करने की कोशिश ना करें.बच्चों को बाढ़ के पानी के पास खेलने के लिए नहीं भेजें.इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहदेव प्रसाद गणेश,हसनेन मंजर,संतोष कुमार गणेश,ज्योतिष कुमार,राजीव कुमार,मासुम अली,बिन्दु भारती, काजल भारती, राहुल कुमार,रीना राय सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version