बच्चों ने शानदान प्रस्तुति से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

बच्चों ने शानदान प्रस्तुति से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 11:26 PM

किशनगंज. शहर के तेघरिया बालू बस्ती स्थित ओरियंटल पब्लिक स्कूल के नए परिसर में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. स्कूली बच्चों ने नृत्य, एकांकी, संगीत, देश भक्ति गीत, झांकी आदि की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, विद्यालय के सचेतक सह समाजसेवी त्रिलोक चंद जैन, स्कूल के निदेशक सरयू मिश्रा, समाजसेवी ललित मित्तल, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य नागेन्द्र तिवारी, पार्षद मनीष जालान, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल, वार्ड पार्षद नसीम धूनिया, पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. साथ ही अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को प्रतिभा की सराहना की. इस अवसर पर ओरियन्टल पब्लिक स्कूल के निदेशक सरयू मिश्रा मौजूद अतिथियों का परिचय पुष्प गुच्छ प्रदान कर दिया. उन्होंने अभिभावकों के विश्वास व शिक्षकों के प्रयास की सराहना की. स्कूल के प्राचार्य आलोक कुमार ने भी अपने अनुभव से कार्यक्रम को सफल बनाया. विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस अनामिका साहा व हिमांशु कुमार सिन्हा ने भी बच्चों के प्रतिभा की सराहना की. मिताली घोष,र वीना खान, अंजिता सिन्हा, ज्योत्स्ना मिंज, मोहम्मद आसिफ आदि ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अहम भूमिका निभायी. निदेशक सरयू मिश्रा ने कहा कि वर्षों पहले शैक्षणिक रूप से पिछड़े सीमांचल के किशनगंज जिला में शिक्षा का दीप घर घर जलाने के लिए ओपीएस की स्थापना की गयी थी. ओपीएस में बच्चों को बेहतर और आधुनिक शिक्षा प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से दी जाती है और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर सैकड़ों छात्र देश दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर नाम रोशन कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version