चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाएं हुनर

प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मनाया गया बाल दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:20 PM

ठाकुरगंज. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में गुरुवार को बाल दिवस मनाया गया. इस दौरान स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को याद किया गया. विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों को उनकी खुशियों, उनके अधिकारों और उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए जागरूक किया.

शिक्षकों ने चाचा नेहरू के विचार से बच्चों को कराया अवगत

इस दौरान विद्यालय के शिक्षको ने बच्चों को बताया की भारत में बाल दिवस की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर हुई थी. जिनका बच्चों से गहरा लगाव था. वे मानते थे कि बच्चे देश का भविष्य है. उनके विचार बच्चों को एक अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य जीवन और देश की बेहतरी के लिए योगदान दे सके. पंडित जवाहरलाल नेहरू एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. अंग्रेजों के खिलाफ कई आंदोलन में भाग लिया था. इसके लिए उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा था. जवाहरलाल नेहरू स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बनें.

कई कार्यक्रम हुए आयोजित

इस दौरान स्कूल में चित्रकारी प्रतियोगिता, भाषण और नेहरू के जीवनी पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वर्ग षष्ठम की रिहाना बेगम, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से वर्ग सप्तम की जासमीन बेगम व रुजवना बेगम और तृतीय स्थान पर वर्ग सप्तम का मोहम्मद राही रहे. भाषण प्रतियोगिता में वर्ग चतुर्थ की आरसी खानम अव्वल रही जबकि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में वर्ग अष्ठम की सनोवर बेगम और वर्ग सप्तम के मोहम्मद राही ने बाजी मारी. इन तीनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विद्यालय की शिक्षिका क्रमशः समुज्जवला कुमारी, अनुराधा अनुखड़े और रजवी साजेदा बेगम ने मेडल पहनाकर समानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version